देश-विदेश (जनमत) :- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम में भाग लिया. वहीँ इस अवसर पर यहां जवानो के शहीद होने को लेकर बड़ी बात भी कही है. मोहन भगवत ने कहा कि देश में कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक असंख्य रूप से शहीद हो रहे हैं। यह वास्तव में हैरान और परेशान करने वाला है जिसपर ध्यान देने की ज़रुरत है.
यह भी पढ़े- मायावती अखिलेश यादव को चुनाव तक “बबुआ” बनाकर छोड़ेंगी …
आरएसएस प्रमुख ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ‘‘हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था। आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है।” उन्होंने कहा – ‘‘अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए “ इस पर सरकार को मजबूती से ध्यान देना चाहियें और इसे रोकने के सख्त कदम भी उठाये जाने की आवश्यकता है.