देश/विदेश (जनमत) :- एक ओर जहाँ भारत का पडोसी देश पाकिस्तान अपनी आर्थिक खस्ताहालत को लेकर ग़मज़दा है. वहीँ दूसरी तरफ अब पकिस्तान में लोगो को जीना तो दूर मरने के लिए भी सौ बार सोचना पड़ेगा चुकी जीते जी टैक्स भरने वाली आवाम अब मरने के बाद भी जनता से टैक्स वसूलेगी. अब पाक सरकार कब्रों पर भी टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है. पंजाब प्रांत की सरकार ने लाहौर में मुर्दों को दफन करने के लिए बनने वाली नई कब्रों पर 1 हजार से 1500 पाकिस्तानी रुपये वसूलने का प्रस्ताव दिया है।
जानकारी के मुताबिक लाहौर नगर निगम ने सुझाव को मंजूरी के लिए सरकार को भेजा है। सरकार ने कब्रिस्तानों में दफनाने के लिए एक समय-सारणी भी प्रस्तावित की है, जिसके तहत आधी रात को 2:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच शवों को दफन नहीं किया जा सकता है। यह दलील दी गई है कि रकम का इस्तेमाल कब्रिस्तानों की देखभाल के लिए किया जाएगा। इस प्रस्ताव के अनुसार व्यस्क को दफनाने के लिए 1500 रुपये जमा कराने होंगे जबकि नाबालिग को दफनाने के लिए 1000 रुपये जमा कराने होंगे। प्रस्तावित अनुसूची के अनुसार, जो परिवार समय सारिणी का उल्लंघन करेंगे, उन्हें अधिकारियों को 2000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।