देश/विदेश (जनमत) :- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हमले को लेकर मोदी सरकार साल 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को लेकर श्रद्धांजलि दी और बड़ा सवाल खड़ा कर दिया जिससे राजनीतिक हलके में विवाद होना तय है. उनके इस ट्वीट पर सियासी घमासान भी मचा है। भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी आलोचना की है, राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने तीन सवाल किए: हालांकि, राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा के कई नेताओं ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला भी किया है।
वहीँ इस पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि शर्म करो राहुल गांधी। पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ , फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो शर्म करो। पात्रा ने पूछा कि सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ? … श्रीमान गांधी क्या आप लाभ से परे सोच सकते हैं?…निश्चित रूप से नहीं… कथित गांधी परिवार कभी भी लाभ से परे नहीं सोच सकता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पुलवामा हमले पर राहुल गांधी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल भौतिक रूप से भ्रष्ट नहीं हैं..उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं।
Posted By:- Ankush Pal
Correpondent, Janmat News.