देश-विदेश (जनमत) :- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्रंप ने कहा कि भारत ने पिछले साल मोटरसाइकिल पर लगे टैरिफ को आधा कर दिया था। जो की मात्र मेरे कुछ ही मिनट बात करने पर हो गया था, और वास्तव में यह एक अच्छा कदम भी था, लेकिन इसके बावजूद अभी कई चीजों पर बात होना और काम करना बाकी है. हालाँकि यह एक उचित सौदा था लेकिन अमेरिकन व्हिस्की पर हाई ड्यूटी भारत हाई ड्यूटी लगा दी थी। जिसे कम किया जाना बेहद ज़रूरी है.
यह भी पढ़े- प्रियंका अपने पति को बचाने की मजबूरी के चलते राजनीती में आयीं…
वहीँ इसके साथ ही राष्ट्रपति ने कहा, ‘मोटरसाइकिल को एक उदाहरण के तौर पर देखें भारत में यह 100 प्रतिशत था। मैं इसे घटाकर 50 प्रतिशत पर लाया हूं। हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर आयात शुल्क को आधा करके उन्होंने भारत के साथ ‘एक उचित समझौता’ किया है, लेकिन अमेरिकी व्हिस्की पर लगने वाले ‘उच्च शुल्क’ से वह अब भी नाखुश हैं। इसे कम किया जाना ज़रूरी है, वहीँ ऐसा नहीं करने पर उन्होंने भारत से आयातित चीजों पर शुल्क लगाये जाने की बात भी कही हैं.