देश/विदेश (जनमत) :- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच जहाँ तनाव है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान चीन का करीबी सहयोगी बना हुआ है दोनों की आपसी दोस्ती से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व वाकिफ है. वहीँ कश्मीर मुद्दे पर चीन अपनी ही लीग पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच जल्द ही दूसरी अनौपचारिक बैठक हो सकती है. चीनी अफसरों के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी।
वहीँ बताया जा रहा है कि इस मुलाक़ात का वक्त फिलहाल अभी तय नहीं है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता है कि कश्मीर इस मुलाकात के एजेंडे में शामिल होगा, क्योंकि यह एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन होगा। मोदी और जिनपिंग क्या चाहते हैं, ये बात उन्हीं पर छोड़ देनी चाहिए। कश्मीर मुद्दे के समाधान को लेकर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हम कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दे के रूप में देखते हैं। हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और शांतिपूर्ण बातचीत से इस मुद्दे को सुलझा लेंगे, यह दोनों देशों के बीच का मामला है.