देश/विदेश (जनमत) :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारियों के बाद इकट्ठा किए गए सबूत और रिपोर्ट सीबीआई को भेज दिए गए हैं। इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। चुनाव के माहौल के बीच बड़ी रकम की लेनदेन के मामले में यह कार्यवाही की जा रही है. वहीँ इससे कहैं न कहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किले बढ़ सकती है.
चुनाव आयोग ने इस मामले में चार मई को लिखित में सिफारिश की है कि इसमें सीबीआई जांच की जाए। आरोप है कि ‘विभिन्न प्रत्याशियों के इस्तेमाल’ के लिए पैसे को डायवर्ट किया गया था। हालाँकि इन आरोपों को कमलनाथ बिलकुल खारिज कर चुके हैं। वहीँ जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने चुनाव आयोग को जो साक्ष्य और जांच रिपोर्ट सौंपी है, वह हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 11 कांग्रेस प्रत्याशियों को कथित तौर पर भारी रकम ट्रांसफर किए जाने की ओर इशारा करती है। आरोप ये भी है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी को 20 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया गया। हालांकि चुनाव आयोग के पास फोन पर हुई बातचीत के ट्रांसक्रिप्ट दाखिल नहीं किए गए हैं।