राजनीति (जनमत) :- जहाँ देश में लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहूच चुका है.वहीँ अब चुनाव विकास और आरोप-प्रत्यारोप से होते हुए विवादित बयानों पर आ गया हैं. वहीँ इसी कड़ी में तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन के बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। वहीँ अपने बयान में हासन ने कहा है कि आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे है साथ ही यह भी कहा कि मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं। मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं।
आपको बता दे कि फरवरी 2018 में मक्कल निधि मय्यम पार्टी का गठन करने वाले हासन के इस बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है। इस दौरान हासन ने कहा कि वो खुद को गौरवान्वित भारतीय मानते हैं जो भारत में एकता चाहता है। जो मानता है कि तिरंगे के तीन रंगों का एक मतलब हर धर्म को साथ रहने का संदेश भी है। हासन के मुताबिक वो 1948 में महात्मा गांधी की हत्या को लेकर जवाब मांगने पहुंचे हैं। कमल हासन अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे, जहां 19 मई को उपचुनाव होना है। जहाँ उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.