राजनीति (जनमत) :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विधायकों के साथ बैठक की और इस बैठक में गहन मंथन भी किया। वहीँ बैठक में सरकार की स्थिरता पर चिंतन के बीच कमलनाथ ने विधायकों से दो टूक पूछा कि आप ही लोगों ने मुझे सीएम बनाया है, आपलोग ही बताएं, क्या मैं कुर्सी छोड़ दूं…. इसपर विधायकों ने एकजुट होकर उन पर भरोसा जताया और कहा कि सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से मिली जीत से उत्साहित भाजपा के मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने के दावा किया जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है की यह सरकार अस्थिर हैं और इसका कोई भविष्य नहीं हैं, यह कभी भी गिर सकती है.
भाजपा के ‘अल्पमत की सरकार’ के आरोपों पर चर्चा करते हुए कमलनाथ ने विधायकों से दो टूक सवाल किया.वहीँ बताया जा रहा है कि भाजपा के ‘अल्पमत सरकार’ के आरोपों के बाद कमलनाथ ने आनन-फानन में विधायकों की बैठक बुलाई थी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार को कभी लंगड़ी-लूली, कभी वैशाखी के सहारे तो कभी अल्पमत में बताया जा रहा है। आप विधायकों ने ही मुझे दल का नेता चुना, मुख्यमंत्री बनाया। अब आप ही निर्णय करें कि क्या मैं यह कुर्सी छोड़ दूं? फिलहाल विधायको के जवाब से कमलनाथ संतुष्ट जरूर है लेकिन अपनी सरकार को लेकर कही न कहीं उनके मन में भी संशय बना हुआ है.