देश- विदेश (जनमत) 7 दिसंबर 2024 : – जिस देश को भारत ने आत्याचार की बेड़ियों से मुक्त कराया था. आज वहीं देश भारत को आंखे दिखा रहा है बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के साथ बर्बता किसी से छिपी नहीं है. जिस तरह से वहां पर अल्पसंख्यंकों के साथ जुल्म किया जा रहा है पुरे देश में इसकी निंदा हो रही है इसके बावजूद भी बांग्लादेश अपने कुकर्मों से बाज नहीं आ रहा है. भारत इस मामले को लेकर कई बार युनुस सरकार को हिदायत दे चुका है इसके बावजूद भी वहां की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है. जिसके बाद अब खुद इस मामले पर बातचीत करने के लिए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल 9 दिसंबर को बांग्लादेश जा रहे हैं. जिसपर कयास लगाया जा रहा है कि शायद यूनुस सरकार लोकतंत्र की गरिमा को बचा लें.
यूनुस को दिए नोबेल पर उठा सावल ?
वहीं इस मामले पर पश्चिम बंगाल के बाजेपी सांसद ज्योतिर्मय महतो ने नोबेल कमेटी को पत्र लिखा है और मांग की है कि एक फिर से बार नोबेल कमेटी को मो. यूनुस को दिये गए नोबेल पुरस्कार पर आकलन करना चाहिए और बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के प्रति कड़ा रुख अपनाना चाहिए. जिसके बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या मो. यूनुस नोबेल पुरस्कार को रखने के लायाक है या नहीं
Published by Priyanka Yadav