लखनऊ/जनमत/26 दिसम्बर 2024। बीते रविवार, 23 दिसंबर को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में लखनऊ की राजभाषा पत्रिका ‘कायाकल्प’ के अष्टम अंक का विमोचन हुआ । संसदीय राजभाषा समिति के मुख्य संयोजक राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा थे। इस अवसर पर संसदीय राजभाषा समिति के सदस्य सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा , सांसद श्री सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद श्रीमती राजलक्ष्मी शाह , सांसद श्री विशेश्वर हेगड़े तथा सांसद श्री राजेश वर्मा उपस्थित थे।
क्या है पत्रिका का उद्देश्य ?
- इस पत्रिका का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना है। पत्रिका का यह अंक “स्वस्थ जीवन शैली” विशेषांक है जिसमें उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय, भारत सरकार श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी का संदेश, कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की रचनात्मक अभिव्यक्तियाँ एवं विभिन्न साहित्यिक विधाओं जैसे-निबंध, कहानी, कविता, अनूदित साहित्य आदि का समावेश है। पासपोर्ट सेवाएं, साक्षात्कार, योग, मानसिक स्वास्थ्य, सोशल मीडिया, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, आदि विविध विषयों तथा बच्चों की रंग बिरंगी दुनिया एवं पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ में आयोजित विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक समारोह की झलकियां शामिल करके इस पत्रिका को रोचक और मनोरंजक बनाने का प्रयास किया गया है।
- यह पत्रिका प्रति वर्ष प्रकाशित की जाती है तथा इसका प्रत्येक अंक किसी नवीन विषय पर केंद्रित होता है। इसका पिछला अंक ‘स्वतंत्रता संग्राम’ विशेषांक था जिसमें पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिलों के गुमनाम नायक-नायिकाओं की कहानियाँ संजोई गई थी।
- चूँकि भारत सरकार ने देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले ऐतिहासिक समारोह की शुरुआत की घोषणा की है, अतः ‘कायाकल्प’ का अगला अंक “भारतीय संविधान” विशेषांक होगा जिसमें भारतीय संविधान की महत्ता, इसके सिद्धांतों और इसके समृद्ध इतिहास पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।