बुलेट ट्रेन परियोजना पर “शिवसेना सरकार” लगा सकती है “ब्रेक”…

राजनीति

राजनीति (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के ड्रीम प्रोजेक्ट को शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की नई सरकार फिलहाल झटका दे सकती है। बुलेट ट्रेन परियोजना को किसानों और आदिवासियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा जिनकी भूमि अधिग्रहित की जानी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन समेत राज्य में चल रही सभी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के आदेश दिए हैं। जिसके बाद से फिलहाल यह प्रोजेक्ट खाते में पड़ता हुआ नज़र आ रहा है, हालाँकि अभी केवल समीक्षा की बात की गयी है लेकिन ऐसा मन जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट फिलहाल बंद हो सकता है.  वहीँ इस बाबत ठाकरे ने बताया कि उनकी सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र भी लाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जिस पर करीब पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है वह किसानों का बिना शर्त कर्ज माफ करने को लेकर प्रतिबद्ध है और किसानो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगी.

हालाँकि ऐसा नहीं हैं की नई सरकार पूर्व सरकार की हर एक योजना को बंद करना चाहती लेकिन इसकी समीक्षा जरूर की जाएगी. वहीं  भाजपा पर लगातार सामना के जरिेए हमला करने वाली शिवसेना ने एक बार फिर उसपर तंज कसा है। उसका कहना है कि 170 का आंकड़ा देखकर विपक्ष विधानसभा से भाग खड़ा हुआ।  शिवसेना ने लिखा, सरकार के साथ 170 विधायकों का बल है, ये हम पहले दिन से कह रहे थे। परंतु फडणवीस के चट्टे-बट्टों के चश्मे से ये आंकड़ा 130 के ऊपर जाने को तैयार नहीं था। विचारों की उड़ान भरने की क्षमता नहीं होगी तो कइयों को सह्याद्रि ‘टीले’ जैसा लगता है।  हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही ऐसी सुगबुगाहट तेज हो गयी थी फडनवीस सरकार की कई योजनायें फिलहाल ठन्डे बसते में जा सकती है.

Posted By :- Ankush Pal