भाजपा की कमान इस साल तक … अमित शाह के नाम…

राजनीति

राजनीति (जनमत) :- लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद जहाँ भाजपा ने जहाँ केंद्रीय में बहुमत से सरकार बनाई. वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के संगठन को नई धार देने वाले भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह अभी संगठन की बागडोर अपने ही हाथों  में कुछ समय के लिए रखना चाहतें हैं. जिसके चलते  भाजपा को नए अध्यक्ष के लिए अब नए साल का इंतजार करना होगा। तीन राज्यों हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक अमित शाह ही संगठन की कमान संभाले रहेंगे। जरूरत पड़ने पर शाह की मदद के लिए पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होने के कारण पार्टी किसी तरह का कोई खतरा नहीं उठाना चाहती।

आपको बता दे कि शाह के गृह मंत्री बनने के बाद नए अध्यक्ष के लिए माथापच्ची शुरू हुई थी। तब यह तय हुआ था, चूंकि नए अध्यक्ष का चुनाव 50 फीसदी राज्यों में संगठन के चुनाव संपन्न होने के बाद ही संभव है, ऐसे में पार्टी के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष तय कर दिया जाए। बाद में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण शाह को पद पर बनाए रखने का फैसला किया गया। अगर संगठन की जिम्मेदारी किसी नए चेहरे को दी जाएगी तो उन्हें जमीनी समझ हासिल करने में ही लंबा वक्त लगेगा, जबकि पार्टी के पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दरअसल तीनों राज्यों में शाह की जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ है।