राजनीति (जनमत) : नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा में शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है ।वहीँ इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर सदन में पहुंचे। आपको बता दे कि सपा नेता हाईपर ग्लाईसिमिया और हाईपर डायबिटीज से पीड़ित है. वहीँ इसी के साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मेनका गांधी और वरुण गांधी से आमना सामना हुआ। वहीँ इस दौरान सनी दयोल, हेमामालिनी, अखिलेश यादव, अनुप्रिया पटेल सहित कई मशहूर हस्तियों ने शपथ ली। शपथ के दौरान मेनका और वरुण गांधी का अलग-अलग सोनिया और राहुल से आमना सामना हुआ। शपथ लेने के बाद मेनका जब सामने आई तो सोनिया और राहुल ने उनका अभिवादन किया।
इसी प्रकार जब वरुण शपथ ले कर विपक्ष की बेंच पर आए तो उन्हें राहुल ने बधाई दी। जबकि वरुण ने सोनिया की ओर देख कर हाथ जोड़े और बाद में मेनका के पांव छू कर आशीर्वाद लिया। बेहद अस्वस्थ चल रहे मुलायम व्हील चेयर से सदन में पहुंचे। उनके सांसद पुत्र अखिलेश यादव उन्हें सहारा देते देखे गए। मुलायम ने सदन की सबसे पीछे की सीट से ही शपथ ली। वहीँ मुलायम सिंह यादव अस्वस्थता के कारण शपथ नहीं ले पाए। हालाँकि वो इस दौरान सदन में मौजूद रहें.