राजनीती (जनमत) :- अभी हाल ही में ऑपरेशन कमल के चलते जहां कर्नाटक के लिए जहाँ खतरे की घंटी बजी थी, वहीँ अब यह सियासी तूफ़ान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, कांग्रेस विधायक के बयान के बाद यहां की राजनीति गर्मा गई है। बात इतनी बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कुर्सी छोड़ने तक का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते अब एक बार फिर इस राज्य की सरकार पर काले बादाल मंडराने लगें हैं और अगर ऐसा ही रहा तो कब कर्नाटक सरकार गिर जाएँ इसका भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकेगा.
यह भी पढ़े- रिश्वत देने के लिए “अन्नदाता” मांग रहा है “भीख”..
आपको बता दें की कांग्रेस विधायकों ने सिद्धारमैया को अपना नेता बताया था। वहीं उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सिद्धारमैया सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री रहे हैं। वह हमारे विधायक दल के नेता हैं। विधायकों के लिए वही मुख्यमंत्री हैं। उन सभी ने बस अपनी राय व्यक्त की है। इसमें गलत क्या है? हम सभी सीएम कुमारस्वामी के साथ खुश हैं। कांग्रेस विधायक के बयान पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने साफ़ कहा है की “कांग्रेस नेताओं को इन सभी मुद्दों को देखना होगा, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। अगर वे सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। हालाँकि इससे यह साफ़ है की कर्नाटक में सब कुछ ठीक जैसा नहीं लग रहा है….