राजनीति (जनमत) :- कोरोना वायरस ने भले ही पूरी दुनिया का नुकसान किया हो लेकिन मध्यप्रदेश में इसी के चलते कमलनाथ सरकार को कुछ दिनों के लिए जीवनदान मिल गया.जानकारी के मुताबिक कमलनाथ सरकार को 10 दिन का समय और मिल गया है. चूंकि कोरोना का हवाला देकर विधानसभा अध्यक्ष ने 26 मार्च तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया है। आपको बता दे कि कमलनाथ सरकार का बहुमत परीक्षण होना था जिससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने अपना पूरा अभिभाषण पढ़ा और इसके बाद सदन से चले गए। उन्होंने कहा कि सभी शांतिपूर्वक तरीके से अपने दायित्वों का पालन करें।
मध्यप्रदेश के गौरव की रक्षा हो। हर विधायक शांतिपूर्णण तरीके से अपना दायित्व निभाएं। राज्य में लोकतांत्रिक मूल्य बरकरार रहें। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे बहुमत परीक्षण को रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान परिस्थिति में बहुमत परीक्षण करना अलोकतांत्रिक होगा। मास्क पहनकर मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक। उनके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहें । आमेर ग्रीन होटल होटल से तीन बसों में भाजपा विधायक निकले हैं। बस के निकलने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसों पर फूल बरसाए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए हैं। इनमें एक में नरोत्तम मिश्रा बस में ही विधायकों के साथ बैठे हुए हैं। वहीं, दूसरी बस में शिवराज सिंह विधायकों के बैठे हुए हैं। 26 मार्च तक के लिए विधानसभा स्थगित।