राजनीति (जनमत) :- कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा जहाँ एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे हैं।वहीँ दूसरी तरफ उनकी आकांक्षाओं को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दे कि उनपर राज्य की सत्ता पर आसीन कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर को अस्थिर करने के आरोप लग चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद येदयुरप्पा के शुर कुछ नर्म दिखने लगें है.
यह फैसला हो चुका है कि भाजपा गठबंधन सरकार को गिराने की कोई कोशिश नहीं करेगी।’ वहीँ इस विषय में उन्होंने ने शपथ ग्रहण के बाद जानकारी दी कि हमें सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि गठबंधन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश न की जाए। येदियुरप्पा ने गठबंधन के सहयोगियों से राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा और यह साफ किया कि उनकी पार्टी सरकार को अस्थिर करने के लिए कोई कोशिश नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक नेता ने खुद चार नेताओं को भाजपा के पास भेजा था ताकि गठबंधन सरकार को अस्थिर किया जा सके। हालाँकि इस खबर से राज्य सरकार को काफी हद तक सुकून मिला होगा.