देश-विदेश (जनमत) :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित गणतंत्र बचाओ यात्रा के तहत भाजपा ने अगले आठ दिनों के दौरान राज्य के अलग अलग हिस्सों में कई रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई गयी है. वहीँ इनके साथ ही पार्टी के दूसरे शीर्ष नेता भी शिरकत करेंगे।
यह पहला मौका होगा जब बंगाल के उत्तरी व दक्षिणी हिस्सों में पार्टी के दो शीर्ष नेता एक साथ कई रैलियों को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर 24-परगना जिले के ठाकुरनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह कूचबिहार और अलीपुरदुआर की रैलियों में हिस्सा लेंगे। इससे साफ़ है की पश्चिम बंगाल में भाजपा जहाँ एक ओर अपनी जड़ो को मजबूत करने में लगी हुई हैं वहीँ दूसरी ओर वो विपक्षी पार्टियों को कोई भी मौका देने के मूड में नहीं नज़र आ रहीं हैं.