प्रधानमंत्री के दौरो का दौर है ज़ारी…

राजनीति

 देश- विदेश (जनमत) :-  देश में जहाँ लोकसभा चुनाव की घोषणा में ज्यादा समय नहीं बचा है वहीँ अब इसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही तैयारियों को लेकर जुट गए हैं. जिसके तहत दौरे का दौर ज़ारी है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और ओडिशा का दौरा करेंगे। मोदी झारखंड में उत्तर कोयल परियोजना और कन्हार स्टोन पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली की आधारशिला रखने के लिए पट्टिका का अनावरण करेंगे।

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव में “बुआ- भतीजे” का साथ होना लगभग तय…

वहीँ इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पच्चीस हजार लाभार्थियों के सामूहिक ई-गृहप्रवेश का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे।    बारीपादा में वह आईओएल की एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के बालासोर-हल्दिया-दुर्गापुर खंड और बालासोर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।वहीँ बताया जा रहा है की झारखंड के बाद प्रधानमंत्री ओडिशा का भी दौरा करेंगे.