भाजपा में शामिल हुए सनी देओल

राजनीति

राजनीति (जनमत): लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है इस समय जहां लगातार फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियां राजनैतिक पार्टियां जॉइन कर रही हैं सूत्रों के मुताबिक मंगलवार दोपहर को फिल्म अभिनेता सनी देओल भाजपा में शामिल हो गए हैं। और पंजाब के गुरुदासपुर से चुनाव भी लड़ेंगें हैं। इसके पहले इस सीट के लिए अभिनेता विनोद खन्ना चुनाव लड़ चुके हैं और कई बार भारी मतों से जीते हैं।

उन्होंने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं सनी देओल ने कहा कि मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं और चाहता हूं कि अगले पांच साल भी वहीं पीएम रहे। पापा धर्मेंद्र अटल जी के साथ जुड़े थे और मैं मोदी जी के साथ जुड़ा हूं| गुरदासपुर सीट से पहले विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना को टिकट दिए जाने की चर्चा चल चुकी है। यही नहीं, सोमवार को ही कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार भाजपा में शामिल हो सकते हैं और गुरदासपुर से लड़ सकते हैं। हालांकि बाद में अक्की ने इन्कार कर दिया।

गुरदासपुर सीट से विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना का दावा है। अब मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है। गौतरतलब है कि सनी देओल को लेकर इस बात की चर्चा काफी समय से चल रही थी। सनी देओल की स्टेपमदर हेमा मालिनी भी बीजेपी मथुरा से सांसद हैं।