लखनऊ/जनमत/28 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारते वर्ष में जन्मे एवं पैतृक मकान में निवास कर रहे लोगों के लिए खुश-खबरी जिनका मकान तो अपना था पर उसका कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत सरकार ने प्रदेशवासियों को ऐसी समस्या से निजात दिलाने का हल निकाला हैं. जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप, बीते दिन यूपी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है.
उन्होने कहा कि देश भर के सभी नागरिकों जिनके पास पुस्तैनी मकान थी. जिस पर वो बहुत समय से रह रहे थे, लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था. कागज ना होने की वजह से उन्हें कई सारी दुश्वारियों का समाना करना पड़ता था. अब ऐसे नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री जी ने अभिनव प्रयोग पूरे भारत में लागू करने का फैसला किया जिससे इस तरह की समस्या का निजात पाया जा सकेगा. दरअसल भारत सरकार ने प्रदेश के सभी 74 जिलों और 29000 ग्रामवासियों को स्वामित्व योजना से लाभवन्वित करवाया जाएगा. सभा ग्रामवासियों के फोन पर एक लिंक भजा जाएगा जिससे वो अपने घर का स्वामित्व हासिल कर सकेंगे.
Reported by Ambuj Mishra
Published by Priyanka Yadav