महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी है “असमंजस” का दौर…

राजनीति

राजनीति (जनमत) :- महाराष्ट्र की राजनीती में असमंजस के बादल और भी गहरे गएँ हैं जिसके बाद अब सरकार गठन अधर में लटकता हुआ नज़र आ रहा है. वहीँ महाराष्ट्र के ताजा समीकरणों के अनुसार कांग्रेस-शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सरकार बनाने को लेकर असमंजस बरकरार है। सोमवार को पवार ने कहा था कि उन्होंने सोनिया के साथ न तो शिवसेना और न ही सरकार बनाने को लेकर बात की। इसी बीच मंगलवार को शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने एक बार फिर कहा कि हम राज्य में सरकार बनाने वाले हैं। कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जो बयान दिया उसने शिवसेना की चिंता को बढ़ा दिया है।

राउत ने अपने बयान में कहा कि ‘हमारी सरकार बनेगी और सदन में 170 का बहुमत होगा। शिवसेना बड़ी पार्टी है, महाराष्ट्र में हम सरकार बनाने जा रहे हैं, हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। सरकार बनेगी, सरकार का नेतृत्व शिवसेना करेगी।’ शरद पवार को लेकर उन्होंने कहा कि शरद पवार को समझने में कई जन्म लग जाएंगे। राउत ने कहा कि हम किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, ये मुलाकात शरद पवार की अगुवाई में ही होगी। फिलहाल महाराष्ट्र में हाल फिलहाल में सरकार के गठन को लेकर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा वहीँ अगर जल्द सरकार का गठन नहीं हो पाटा है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इसमें सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का होगा तो वो है शिवसेना क्योंकि शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए न सिर्फ अपने तीन दशको के साथी का साथ छोड़ दिया बल्कि इस दौरान शिवसेना ने सरकार गठन का हर तरीका भी अपनाया है.

Posted By :- Ankush Pal