अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

राजनीति

लखनऊ (जनमत):-  शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पर अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की |जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मूर्ति देकर उसे सम्मानित किया वहीं बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ युवाओं की नौकरी के नाम पर उनके साथ धोखा कर रही है| किसानों के साथ धोखा कर रही है उनका हक मार रही है| हमेशा ही परीक्षाओं को यह लीक करवा देते हैं| आगे उन्होंने कहा कि यह सरकार हमारे विधायकों को पैकेज देकर अपने पार्टी में बुलाती है|

उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का खुद ही स्वास्थ्य गड़बड़ है अब उनका चेहरा किस से रिप्लेस करेंगे इससे पहले उन्होंने दिनेश शर्मा को रिप्लेस करके बृजेश पाठक को रखा अब हमारे ही पार्टी के नेता से रिप्लेस करेंगे आगे उन्होंने बताया कि इस सरकार ने यादव का शोषण किया है| सिवाय जुमलेबाजी किया और उनके पास कुछ नहीं है| कभी भी कोई परीक्षा पूरी नहीं करवाते ना ही किसी बेरोजगार को कभी रोजगार दिया आगे उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा लीक हो जाने की वजह से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का ढाई लाख वोट कम हो चुका है 60 लाख अभ्यर्थि इस परीक्षा में शामिल हुए थे पेपर लीक होने की वजह से उनके माता-पिता को मिला ले तो लगभग एक करोड़ 80 लाख लोग नाराज है इस हिसाब से 80 लोकसभा सीटों में इनका बंटवारा करें तो ढाई लाख से भी अधिक मतदाताओं की संख्या है जो भाजपा से नाराज है यह वोट अब बीजेपी को नहीं मिलेगी वहीं उन्होंने बताया कि अगर उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ का कर्ज माफ हो सकता है तो हमारे किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ हो सकता |

REPORTED BY-GAURAV UPADHYAY

SHAILENDRA KUMAR SHARMA

PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY