लखनऊ (जनमत ) :- भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ “निरहुआ” को लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से उम्मीदवार बनाये गए | रामपुर से घनश्याम लोधी को पार्टी ने मैदान में उतरा है | दिनेश लाल यादव उर्फ़” निरहुआ” को भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आजमगढ़ सीट से उतारा था. हालांकि , वो 2019 में हुए चुनाव में हार गए थे | इसके अलावा पार्टी ने रामपुर सीट से अपने प्रत्याशी का नाम भी तय कर लिया है |
घनश्याम लोधी इस बार रामपुर से (बीजेपी) का चेहरा बनाये गये |बताया जा रहा है कि लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान बाद खाली हुई थी. शुक्रवार को निरहुआ ने अपनीनिरहुआ ने अपनी दावेदारी के लिए ट्विटर पोस्ट भी किया था. इस पोस्टर के माध्यम से दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जाति धरम न कवनो भरम, न कौवनौ मनबढ़ के लिए, कमल का बटन दबईह भैय्या, अपने आजमगढ़ के लिए |
इस तरह के स्लोगन के माध्यम से निरहुआ ने जिले के बाहुबलियों की तरफ इशारा करते हुए इस बार के उपचुनाव में जिले की जनता से भाजपा को जिताने की अपील की थी| गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हराया थाइससे पहले 2014 में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव इस सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से चुनाव हारे थे |
Published By – Vishal Mishra