देश/विदेश (जनमत) :- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा निशाना साधा और कहा कि बांग्लादेश से शूटर बुलाकर हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है। उन्होंने कहा कि ये केवल आरोप नहीं हैं मेरे पास इसके सबूत हैं। भाजपा नेता ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होने पर इसके सबूत अपने आप मिल जाएंगे। विजयवर्गीय ने कहा, ‘ममता सरकार बांग्लादेश से शूटर बुलाकर हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है। सरकार शूटर बुलाकर हमला करवा सकती है। ममता सरकार पर लगाए ये आरोपविजयवर्गीय ने ममता सरकार पर अपने विरोधियों का सफाया करने के लिए बांग्लादेश से शूटर्स बुलाने का आरोप लगाया है।
इसके अलावा उन्होंने आठ अक्तूबर को प्रदर्शनकारियों पर राज्य सरकार द्वारा रसायन युक्त पानी फेंकने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस पानी के कारण हमारे बहुत से कार्यकर्ता बेहोश हो गए थे। वहीं बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक पत्र साझा किया है जिसमें सरकार की आलोचना करने के लिए बेलियाघाट विस्फोट की घटना का उल्लेख किया और उसे ‘प्रमुख उल्लंघनकर्ता और नागरिकों को पीड़ा देने वाला’ बताया जिस पर उनके अधिकारों की रक्षा करने का दायित्व है। ममता बनर्जी ने कोविड-19 के समय प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए राशन को खा लिया। टीएमसी के लोग टीएमसी नेताओं को मारते हैं। बम फेंकते हैं। सरकार के अंदर ही बंदरबाट है।
Posted By:- Ankush Pal,