राजनीति (जनमत) :- मध्यप्रदेश में जारी उठापटक के बाद बहुमत परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं दिग्विजय सिंह ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा है कि सरकार अब सुरक्षित नहीं है। इसके अलावा गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बचे हुए 16 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। जिसके बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 92 हो गई है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सरकार में मंत्री रहे छह विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर चुके थे। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस होनी है जिसमें मुख्यमंत्री अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। माना जा रहा है कि बहुमत परीक्षण से पहले सदन में अपनी बात रखकर कमलनाथ दे सकते हैं इस्तीफा। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। माना जा रहा है कि बहुमत परीक्षण से पहले सदन में अपनी बात रखकर कमलनाथ दे सकते हैं इस्तीफा।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.