लखनऊ (जनमत):- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे, जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक व मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। शिवपाल यादव ने सीएम का स्वागत किया। यहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनके सेहतमंद होने की कामना की। इस मुलाकात के बाद सत्ता के गलियारे में राजनीतिक कयासबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। जब की इस बीच सपा अध्यक्ष व मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव नजर नहीं आए।
(कल्याण सिंह मुलाकात करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
इस दौरान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनके बीच जो प्रतिद्वंदिता है वह आपसी व्यवहार में नहीं आनी चाहिए। इस मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गैर मौजुदगी पर सीएम योगी ने मुलायम सिंह से बात की। साथ सीएम ने उनके स्वास्थ्य के बारे मे भी पूछा। मुलाकात के कुछ देर बाद सीएम योगी ने पूर्व राज्यपाल व राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता कल्याण सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान एटा सांसद और कल्याण के पुत्र राजवीर सिंह राजू भी मौजूद रहे।
Posted By:- Amitabh Chaubey