देश-विदेश (जनमत) :- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज ओडिशा के दौरे पर हैं । वहीँ इस दौरान उन्होंने बताया की “मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे असहमत हैं और मैं उनसे असहमत हूं। मैं उनसे लड़ूंगा, कोशिश करूंगा और उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा। लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता ” हालाँकि इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी साफ़ किया की मैं प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी से नफरत नहीं करता हूं, लेकिन मैं उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने देने वाला.
यह भी पढ़े-भारत के इस कदम से नाखुश है अमेरिका….
इसी के साथ ही उन्होंने बताया की ”मेरे राजनेता बनने में एक बात अच्छी हुई, मुझे गालियां दी गईं। भाजपा और आरएसएस की तरफ से ये सबसे अच्छा तोहफा था, जो वे दे सकते थे। मैं मोदी को देखता हूं, जब वे मुझे गालियां देते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें गले लगा लूं।” वहीँ इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य सरकार के साथ ही केंद्रीय सरकार पर भी जमकर हमला बोला. और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ‘‘बीजद और भाजपा के मॉडल एक जैसे हैं। मोदी और पटनायक में संबंध हैं। भ्रष्टाचार मामलों की वजह से पटनायक मोदी के दबाव में हैं।हालाँकि वो इस दौरान राज्य सरकार के प्रति काफी हद तक सौम्य भी नज़र आयें.