अमृतसर (जनमत) :- जहाँ पूरा देश दशहरा मन्नाने में मशगूल था. वहीँ पंजाब के अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान एक दिल दहला देने वाले हादसे ने कई मासूमों की सांसों को थाम दिया. यह हादसा धोबीघाट के निकट जोरा फाटक पर हुआ जहाँ एक ट्रेन अचानक मौत बनकर आई और रावण दहन देख रही भीढ़ को कुचलते हुए निकल गई। जिसकी वजह से करीब 60 से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और घायलों की संख्या भी सैकड़ो में है . यह मंजर देखकर लोग सहम गए, इधर उधर भागने लगे। वहीँ भगदड़ ने बची कुची कसर भी पूरी कर दी और बची हुई सांसो को भी रोक दिया. इस दर्दनाक हादसे ने कई लोगो की ज़िन्दगी को तहस नहस कर दिया…. वहीँ इस दौरान रावन की भी मौत हो गयी… लेकिन इस रावण ने अपनी जान देकर कई लोगो की जाने बचाई.
यह भी पढ़े- वर्चस्व को लेकर दो बाबाओं में भिड़ंत….
जानकरी के अनुसार चार साल से रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की भी इस हादसे में मौत हो गई। वे रामलीला का मंचन होने के बाद रावण दहन देखने जा रहे थे और अचानक ट्रेन आती देखकर लोगों को ट्रैक से हटने को कहा और ट्रैक से खींचकर तीन लोगों की जान भी बचाई, लेकिन खुद ही ट्रेन की चपेट में आ गएँ । वहीँ पंजाब ट्रैन हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने बताया की ये हादसा दुखदाई है लेकिन पंजाब की सरकार को कोई होश नही है। कांग्रेस सरकार पूरी तरह मदहोश पड़ी है। ना तो कोई नेता घटना के समय वहां गया और तो और जो नेता मौके पर मौजूद थे वो भी वहा से भाग गए।