इस प्रदेश में सरकार के विरोध में सड़को पर उतरा सवर्ण समाज

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

भोपाल(जनमत). मध्यप्रदेश में सवर्ण समाज के लोग एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने जमकर धरना प्रदर्शन किया। अब एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट का विरोध बहुत तेजी से बढ़ने लगा है।

सवर्ण समाज के इस धरना प्रदर्शन को देख कर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वही प्रदर्शनकारियों ने कहा की उन का ये धरना प्रदर्शन किसी एक पार्टी के लिए नहीं है. उन्होंने कहा की हम ने सरकार को दो माह का समय दिया था. हम इस कानून को बनाने वाले के विरोध में है.

संसद में नेताओं ने इसे अपने राजनैतिक फायदे के लिए बनाया है। देश में हर दिन एसटी-एससी एक्ट को लेकर जगह- जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। और जनता यही मांग कर रही है की इस एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट में किए गए संशोधन को वापस लिया जाए।

ये भी पढ़े –

शिक्षक ने छात्रा के साथ की दिल दहला देने वाली हरक़त…