जम्मू-कश्मीर (जनमत): अमरनाथ यात्रा को आतंकी खतरे के चलते रोक दी गई है। यात्रियों को घाटी छोड़ने की सलाह दी गई है। जम्मू कश्मीर के गृह सचिव ने ये एडवाइजरी जारी की है। जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के चलते अमरनाथ यात्रा को रोकने का फैसला लिया गया है। बता दें कि सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया।
किसी भी आतंकी घटना को देखते हुए जम्मू कश्मीर के गृह सचिव ने अमरनाथ यात्रा को रोकने का फैसला किया। उन्होंने एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोड़ने की सलाह दी है।
गृहसचिव ने एडवाइजरी में लिखा है कि आतंकी खतरे, खासतौर पर अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के खतरे पर खुफिया विभाग के ताजा इनपुट और कश्मीर घाटी के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के हित में ये सलाह दी जाती है कि वो तुरंत घाटी में अपने ठहराव को छोटा करें और जितना जल्द हो सके वापस लौटने के उपाय करें।