जयपुर(जनमत) :- राजस्थान के जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर अचानक मिला खजाना… जी हाँ .. आप यह सुनकर बेहद हैरान होंगे … पर यह सच है … लेकिन यह खजाना कहीं और से नहीं बल्कि एक यात्री के सामान से मिला है. जिसे देखकर कस्टम वालो के भी होश उड़ गएँ. एअरपोर्ट पर एक निजी एयरलाइंस से आए यात्रियों के सामान की तलाशी चल रही थी इसी दौरान. एक यात्री के सामान की जांच के दौरान लगभग 210 किलो ज्यादा सोना पांच हज़ार किलो चांदी के जेवरो को भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़े-अटल जी की हालत हुई नाज़ुक…मिलने वाला का लगा ताँता…
वहीँ जानकारी के अनुसार इसके बाद तुरंत इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गयी. जिसके बाद से आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी. वहीँ उनसे सोना-चांदी के जेवरो के सम्बन्ध में भी पूछ ताक्ष की जा रही है. जिसके कागजात की भी मांग की जा रही है । ये ज्वैलरी एयर कारगो से बाहर लाई जा रही थी। तभी वहां कस्टम विभाग की टीम की जांच में ये जेवरात सामने आ गए। इसकी कीमत का आकलन की जा रहा है, वहीँ इसकी कीमत करीब 90 करोड़ से 110 करोड़ के करीब की आंकी जा रही है.