नई दिल्ली (जनमत). वडोदरा नगर निगम ने बारिश के मौसम में शहर में गोलगप्पे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. वडोदरा नगर निगम ने हॉस्पिटल मे लगातार उल्टी-दस्त के मरीजो की बढती संख्या को देखते हुए गोलगप्पे की बिक्री पर बैन लगाया दिया है.
अधिकारियों ने कहा कि यह बैन सिर्फ बरसात के मौसम तक के लिए लगाया गया है. नगर पालिका का कहना है कि इसे बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है. नगर पालिका ने बताया कि वडोदरा में गोलगप्पे खाने की वजह से लोगों को टाइफॉइड, पीलिया और फूड पॉयजनिंग जैसी बीमारियां हो रही थीं. बाजार में जितने भी अखाद्य चीजे बिकती है उसे तुरंत जप्त कर उनका नाश करदे .
ये भी पढ़े –