अहमदाबाद(जनमत).पाटीदार समुदाय के आरक्षण को ले कर आज से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपने घर पर ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में उन के साथ कांग्रेस के भी पाटीदार नेता उन के साथ शामिल है.
हार्दिक के अनशन के चलते जूनागढ़ में धारा 144 लगा दी गई है। इससे पहले हार्दिक ने गुजरात पुलिस पर खुद को नजरबंद करने का आरोप लगाया था और कहा था कि पुलिसकर्मी उनके घर के बाहर बिना वर्दी के घूमते हैं। साथ ही वह उनके घर में कौन आ और जा रहा है इस बात की भी पूरी निगरानी करते हैं।
दरअसल, पुलिस व प्रशासन द्वारा उन्हें न तो अहमदाबाद और न ही गांधीनगर में कहीं भी उपवास करने की अनुमति नहीं मिली। अनुमति नहीं मिलने से अब हार्दिक अपने आवास पर अनशन करेंगे। हार्दिक के अनशन के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के चलते धारा 144 भी लागू की गई है.
ये भी पढ़े –