अहमदाबाद (जनमत) : महिलाओं की समानता की बात करने वाले जनता के प्रतिनिधियों का एक और चेहरा है जो उनकी घ्रणित मानसिकता को उजागर करता है. गुजरात के अहमदाबाद में भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एक महिला को सरेआम लात-घूंसों से मारा। वह रविवार को पानी की समस्या पर विधायक से शिकायत करने पहुंची थी। घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वहीँ पीड़ित महिला राकांपा की नेता बताई जाती है।
वहीँ पीडिता ने जानकारी दी कि नरोदा इलाके में पानी की कमी की समस्या को लेकर वह विधायक से मिलने पहुंची थी। उनके समर्थकों ने मेरे पति को भी मारा। मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूं कि राज्य में भाजपा के शासन में महिलाएं कैसी सुरक्षित रहेंगी? इस घटना पर गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद के नरोदा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के ‘माननीय’ विधायक बलराम थवानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा। वहीँ बताया कि शिकायत सुनने की बजाय विधायक मुझे थप्पड़ मारने लगे। इतना ही नहीं मेरे नीचे गिरने के बाद उन्होंने लात-घूंसों से पेट पर मारा। वहीँ इसी घटना पर मेवनी ने गुजरात पुलिस से आरोपी विधायक को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह हरगिज नहीं चलेगा। हालाँकि मामला बढने पर आरोपी विधायक ने माफ़ी मांगने की बात कही है.