हैदराबाद(जनमत).शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव चार अन्य राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिज़ोरम में होने वाले चुनावों के साथ कराए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कानून में इसके लिए कोई अलग प्रावधान नहीं है।
आज तेलंगाना के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर दिल्ली पहुंचे हैं। वो चुनाव आयोग को अपनी एक रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसमें नवंबर के आखिरी में चुनाव कराने से जुड़ी तैयारी के बारे में जानकारी देगे। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग चार राज्यों में इस साल दिसंबर में चुनाव कराना चाहता है।
इसका कार्यक्रम अक्टूबर और नवंबर के पहले हफ्ते में जारी होगा। ऐसे में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है और मतदान नवंबर के आखिरी हफ्ते में होने की संभावना है।
ये भी पढ़े –