कलकत्ता (जनमत) :- अभी हाल ही में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा को लेकर अनुमति हासिल कर ली थी, जिसे सरकार के द्वारा रोक दिया गया था. वहीँ अब इस मामले में एक रोचक मोड़ आ गया है और कहा जा सकता है की पश्चिम बंगाल में भाजपा को करारा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने रथ यात्रा की अनुमति को रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़े- क्या बादशाह “जीरो” से बन पायेंगे “हीरो”…
आपको बता दे की एकल बेंच ने भाजपा को तीन रथ यात्रा की इजाजत दी थी। ममता सरकार ने एकल बेंच के फैसले के खिलाफ बड़ी बेंच में याचिका लगाई थी। जिसमे मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति सरकार की खंडपीठ ने मामला वापस एकल पीठ के पास भेजते हुए इस पर टिपण्णी की है कि वह इस पर विचार करते वक्त राज्य सरकार की ओर से दी गई खु्फिया जानकारी को ध्यान में रखे। ममता सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। गुरुवार को फैसला भाजपा के पक्ष में आया था, लेकिन आज बाजी पलट गई और पूर्व में मिली रथयात्रा की अनुमति को आखिरकार खारिज कर दिया गया है, कहीं न कहीं “दीदी” ने बाजी मार ली है और भाजपा को चारो खाने चित्त कर दिया है.