मध्य प्रदेश (जनमत) :- एक तरफ जहाँ यौन शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं. वहीँ दुराचार के मामले में अब सजा का प्रावधान सख्त होने के साथ ही न्याय मिलने में होने वाली देरी भी अब ख़त्म हो रही है और पीडितो को न्याय मिलने में कोर्ट के द्वारा भी तेजी दिखाई जा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की फास्ट ट्रैक अदालत ने एक ऐसे ही मामले में मात्र चार दिनों में ही आरोपी को सजा का प्रावधान कर दिया. जानकारी के अनुसार कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनायी हैं.
वहीँ बताया जा रहा है की लगभग पांच साल की बच्ची एक शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ आयी थी. वहीँ जब शादी का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान आरोपी बच्ची को दूल्हे की गाड़ी में फूल डालने के बहाने ले गया और बच्ची के साथ दुराचार किया. वहीँ घटना के बाद बच्ची परिजनों को बेहोशी की हालत में मिली थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद डाक्टरों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात का खुलासा किया.