खंडवा(जनमत) : देश में धीरे-धीरे ऑनर किलिंग की घटनाये हैरान करने के साथ ही दिल दहले देती है. कहीं न कहीं यह भी सोचने पर मजबूर कर देती है की आखिर महिलाओं के प्रति अपराध आखिर क्यों इस कदर बढ़ गया है जिससे पल पल युवतियां ही इसकी शिकार हो रहीं हैं. ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के खंडवा का हैं जहाँ एक पिता ने अपनी बेटी के साथ दिल दहले देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया है.
यह भी पढ़े- युवको के पास से करोडो रुपये हुए बरामद…
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के खंडवा के आदिवासी विकासखंड के चैनपुर गांव में एक लड़की को जिंदा जला ज़लाये जाने की सूचना मिली. मृतका अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए निकलली ही थी की और वो अपने प्रेमी के घर पहुची थी। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को मिली तोह वो इस कदर आग बबूला हो गएँ की लड़की के पिता और भाई लड़की के प्रेमी के के घर पहुच गए । जैसे ही वो उसके घर पहुचे उसने पहले तो युवती और उसके प्रेमी को बेरहमी से पिता और इसके बाद मिटटी का तेल डालकर बेटी को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है की इस के बाद लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी . जानकारी के मुताबिक आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिए है और घटना की जांच कर रही है.