भोपाल(जनमत). इस बार आये अच्छे मानसून से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। गुरुवार को भी राजधानी भोपाल, इंदौर, सीहोर, होशंंगाबाद सहित कई जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बन सकती है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार इंदौर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, होशंगाबाद, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, अशोकनगर, दमोह और गुना जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी सामान्य वर्षा का दौर जारी रहेगा।
ये भी पढ़े –