भोपाल (जनमत) :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सीएम कमलनाथ पूरी तरह से एक्शन मोड में नज़र आ रहें हैं.वहीँ सात्ता सँभालने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान सीएम कमलनाथ का एक बयान सुर्ख़ियों में हैं. सीएम के अनुसार सरकार केवल उन्हीं उद्योगों को अनुदान दिया जाएगा जिनसे मध्यप्रदेश के स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। साथ ही बताया की बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग रोजगार के लिए यहां आते हैं, जिस वजह स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता, यह भी कहीं न कहीं बेरोजगारी की मुख्य वजह भी है.
यह भी पढ़े-धरने पर बैठे शिक्षक की थम गयी साँसें….
वहीँ इस पर विवाद बढ़ता नज़र आ रहा है, जिसपर कई नेताओं के बयां भी सामने आयें है. यूपी- बिहार के प्रवासियों पर दिए अपने बयान के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। हालाँकि यह भी कहा जा सकता है सीएम कमलनाथ का बयां कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर एक प्रकार का वार ही है, चुकी उत्तर प्रदेश और बिहार में इस समय भाजपा की ही सरकारें है.