मध्य प्रदेश(जनमत):- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने ने कई बड़ी घोषणाएं की, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र रहा है| सुषमा स्वराज ने सांसद रहते हुए विदिशा को ऑडिटोरियम की सौगात दी थी, जिसका काम तेजी से चल रहा है, इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मूर्ति इसी ऑडिटोरियम में स्थापित करवाई जाएगी|
आप को बता दे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की दिग्गज नेत्री सुषमा स्वराज को अपनी बहन मानते थे| सीएम शिवराज के कहने पर ही उन्होंने दो बार विदिशा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था| विदिशा पहुंचते ही सीएम शिवराज सबसे पहले ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य देखने पहुंचे, जहां उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों पर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए| वहीं इसी निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ की राशि और स्वीकृत करने की बात कही| सीएम ने कहा यह ऑडिटोरियम हमारी नेता दिवंगत सांसद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की देन है, इसलिए दीदी सुषमा स्वराज की भव्य मूर्ति यहां स्थापित की जाएगी| क्योंकि उनकी वजह से ही विदिशा में ऑडिटोरियम बन रहा है|
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा में चल रहे ऑडिटोरियम का काम लगभग पूरा हो चुका है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा| बता दें कि इस ऑडिटोरियम को रवींद्रनाथ नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के नाम से जाना जाएगा|