दिल्ली एनसीआर(जनमत) :- भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए भाजपा पर कई सवाल दागे। मैंने दिल्ली के लिए काम किया है। उन लोगों (भाजपा) ने मुझे पांच साल तक सताया है। मैंने दिल्लीवालों का बेटा बनकर काम किया है। प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा- कल भाजपा के नेताओं ने कहा कि केजरीवाल आतंकवादी है। देश के लिए तन, मन, धन कुर्बान कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली में स्कूलों को सुधारा, मोहल्ला क्लीनिक खोले, क्या मैं आतंकी हूं।
मेरी तरफ से कभी भी किसी भी विकास कार्य को लेकर पक्षपात नहीं किया गया है, यहाँ तक मैंने दिल्ली के बच्चों को अपना मान कर अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया, इलाज का इंतजाम किया, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा के लिए भेजा, दिल्लीवासियों सिपाही की शहादत के बाद परिवार का ध्यान रखना का काम किया, क्या ये कोई आतंकवादी करता है? मैं डायबिटीज का मरीज हूं, दिन में चार बार इंसुलिन लेता हूं। ऐसी हालत में मैंने दो बार भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल की है। एक बार 15 दिन की और दूसरी बार 10 दिन तक। अगर कोई इंसान डायबिटीज का मरीज है और 3-4 घंटे में खाना नहीं खाता तो मर जाता है।
Posted BY:- Ankush Pal