दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- राजधानी दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. वहीँ इस बार अरविन्द केजरीवाल के सारथि होंगे प्रशांत किशोर जो इस बार आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे। वहीँ इस जानकारी को खुद सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आपसे ये बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आईपीएसी हमारे साथ आ रही है। वह हमारे साथ काम करेंगे। उनका स्वागत है।’ बता दें कि आईपैक यानी इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी प्रशांत किशोर की संस्था है, जो चुनाव प्रबंधन का काम करती है। वहीं आईपैक ने भी खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह केजरीवाल के लिए काम करेंगे।
वहीँ इस दौरान आईपैक ने ट्वीट किया, पंजाब चुनाव के नतीजों के बाद हमने देखा कि आपके जैसा मजबूत विपक्ष हमने अब तक नहीं देखा है। हमें खुशी है कि हम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की फोर्स के साथ जुड़ रहे हैं। बता दें कि इस 2020 का दिल्ली विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। फरवरी में केजरीवाल सरकार के पांच साल पूरे हो जाएंगे और माना जा रहा है कि फरवरी में ही चुनाव भी हो सकते हैं। ऐसे में प्रशांत किशोर जैसे राजनीतिक मैनेजर का केजरीवाल के साथ आना आप के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है। हालाँकि चुनावो में प्रचार का जिम्मा और प्रचार प्रसार के लिए भले ही प्रशांत किशोर का साथ अरविन्द केजरीवाल को मिल रहा हो लेकिन इतना तय है कि इस बार के मुद्दे पिछले चुनावों से बिलकुल जुदा है. इसलिए इस बार पीके के सामने दिल्ली का चुनाव बेहद बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
Posted By :- Ankush Pal