दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- देश की राजधानी दिल्ली में जहाँ एक तरफ चुनावी सुग्बुगाहाट तेज हो गयी है वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है कि अब से दिल्ली के लोगों को सीवर के कनेक्शन के लिए मात्र 2310 रुपये ही देने होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अब से सीवर कनेक्शन लगवाने के दौरान डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि सीवर कनेक्शन बहुत महंगा था जिसे लेकर ये फैसला लिया गया है, कहीं न कहीं जाता के लिए एक बड़ी रहत भरी खबर है.
वहीँ इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि सीवर कनेक्शन बहुत महंगा था जिसे लेकर ये फैसला लिया गया है। केजरीवाल से जब पानी पर हो रही राजनीति के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि मैं इस राजनीति में नहीं पड़ना चाहता। मेरा उद्देश्य दिल्ली के लोगों को साफ पानी पहुंचाना है। अगर किसी को शिकायत है तो हमें बताए हम उसे ठीक करा देंगे। इससे ज्यादा मैं किसी राजनीति में नहीं पड़ना चाहता।मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें दिल्ली के कुछ इलाकों से गंदे पानी की शिकायत मिली है। जहां से शिकायत आ रही है वहां पाइपलाइन बदला जा रहा है। जल्द ही लोगो को रहत दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
Posted By :- Ankush Pal