नई दिल्ली(जनमत): 1 दिसंबर से दिल्ली से हवाई जहाज का सफर करना महंगा हो जाएगा। इसका मुख कारण उड़ान के लिए लिया जाने वाला शुल्कर हैं। आप को बता दें कि पहले घरेलू उड़ान के लिए दस रुपये और इंटरनेशनल उड़ान के लिए 45 रुपए शुल्क देना होता था, लेकिन अब यह शुल्क 77 रुपये होगा।
विदेशी मुद्रा से टिकट खरीदने पर यह चार्ज 1.93 डॉलर (करीब 137 रुपये) होगा। पैसेंजर चार्ज के अलावा 500 रुपये पर किलोलीटर के हिसाब से फ्यूल चार्ज भी लगाया जाएगा। एयरक्राफ्ट लैंडिंग चार्ज में भी 5 फीसदी की वृद्धि की गई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (DIAL) ने चार्ज बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है।
रात में 11 बजे से 12 बजे और दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होने वाली लैंडिंग में ये बढ़े हुए चार्ज लागू होंगे। इस कदम से यात्री किराए में 5-7 फीसद तक का इजाफा हो सकता है। जब की अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस वृद्धि का विरोध किया है।
ये भी पढ़े-