नई दिल्ली(जनमत). चुनाव आयोग ने कहा कि तेलंगाना में होने वाले चुनाव चार अन्य राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिज़ोरम में होने वाले चुनावों के साथ कराए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कानून में इसके लिए कोई अलग प्रावधान नहीं है।
ये चुनाव दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कराए जा सकते हैं। पिछले चुनाव कार्यक्रमों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में जहां दो चरणों में चुनाव होने थे वहीं बाकी राज्यों में एक चरण में चुनाव पूरे होते। शनिवार को तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची आठ अक्टूबर को प्रकाशित करने की बात कही थी। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 15 दिसंबर को पूरा हो रहा है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का 5 जनवरी, 2019, मप्र का 7 जनवरी और राजस्थान का 20 जनवरी 2019 को पूरा होगा। अगर तैयारियां पूरी हुईं तो चार राज्यों के साथ तेलंगाना के विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसी स्थिति में राज्य में जनवरी या फरवरी में चुनाव कराए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े –