दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- देश की सबसे बड़ी गैस परियोजना को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरी गैस वितरण परियोजना को हरी झंडी दिखने वाले हैं. इस परियोजना के अंतर्गत 124 जिलों को कवर किया जाएगा। इस परियोजना से भारत के 35 फीसदी भौगोलिक क्षेत्र में बसी हुई लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या ईंधन के तौर पर सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल कर सकेगी।
आपको बता दे की आज शाम को चार बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14 राज्यों के 124 जिलों में फैले हुए 50 भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी से जुड़ी बोलियों के 10वें दौर का शुभांरभ भी करेंगे। भारतीय गैस प्राधिकारण लिमिटेड (गेल) के अनुसार अगले साल फरवरी में देवघर, शेखपुरा और जमुई शहरों में पाइपलाइन के जरिए गैस का वितरण शुरू हो जाएगा।