देश- विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में अमेरिका ने ईरान पर व्यापारिक प्रतिबन्ध लगाया था . जिसके बाद भारत के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी. जिसके बाद से ही यह कयास लगाये जाने लगे क्या भारत इस प्रतिबन्ध के बावजूद तेल का आयत ज़ारी रखेगा या फिर इसे रोक देगा . वहीँ इस मामले में केंद्रीय सरकार ने अपना रुख साफ कर लिया है. इकेंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि भारतीय कंपनियां ईरान से तेल खरीदना जारी रखेगा. वहीँ तेल का आयत बराबर चलता रहेगा.
वहीँ इस मामले में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने ईरान से तेल आयात करने के सवाल पर कहा, ‘हमें अपनी घरेलू जरुरतों को पूरा करना है। हमारी कुछ कंपनियों ने पहले ही नवंबर के अपने कोटा को नामित कर लिया है।”हमें उम्मीद है कि वैश्विक नेता हमारी जरूरतों को समझेंगे। सोमवार को मंत्री ने कहा कि ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद नवंबर में भारत उससे तेल खरीदना जारी रखेगा। मंत्री का बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब ईरान पर 4 नवंबर से अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने वाले हैं।