नई दिल्ली (जनमत) :- लोकसभा चुनाव को लेकर जहाँ सरगर्मियों का दौर ज़ारी है और भाजपा से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन अपनी बुनियाद को भरने में जुटा हुआ है . वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स में उपचार के लिए दिल्ली पहुचे हैं. वहीँ मुख्यमंत्री के दिल्ली पहुचने पर इसे लोकसभा चुनाव की सियासत से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीँ लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर कशमकश की स्थिति को भी दूर करने आयें हैं. जिससे की इस उहापोह की स्थिति से निपटा जा सके.
वहीँ जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष से भी मुलाकात कर सकतें हैं. जिससे की सीट बटवारे के लेकर चर्चा हो सकती हैं. वहीँ नितीश के स्वास्थ्य कारणों से अचानक दिल्ली जाने की बात कही जा रही है. लेकिन आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र इसे चुनाव से जोड़कर न देखा जाए ऐसा संभव नहीं है. यह बात अलग है की इस बात की जानकारी मिल रही है की एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिल सकते हैं। चुकी बिहार में भाजपा के समर्थन से ही सरकार चला रहें हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बटवारे की स्थत्ति को लेकर भी कशमकश का दौर ख़त्म करना चाहेंगे.