दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- देश में शादियों में हर्ष फायरिंग होना आम बात है लेकिन इससे होने वाले हादसे भी थमने का नाम
नहीं ले रहें हैं. जिसे देखते हुए हर्ष फायरिंग पर रोक भी लगाई गयी है. वहीँ ताज़ा
मामला दिल्ली के शकरपुर इलाके का है. जहाँ शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन वरमाला के
लिए स्टेज पर चढ़े. अचानक किसी शख्स ने खुशी में फायरिंग कर दी और गोली दुल्हन
के पैर में जा लगी. गोली लगते ही दुल्हन स्टेज पर ही धड़ाम हो गई.
वहीँ इस घटना के बाद मनो ख़ुशी का माहौल काफूर हो गया और हड़कंप मच गया. दुल्हन को तत्काल इलाज के लिए करीबी चिकित्सालय ले जाया गया. जहाँ उसका उपचार किया गया. वहीँ जानकारी मिल रही है की दुल्हन की शादी का कार्यक्रम शकरपुर में शिव मंदिर के पास चल रहा था. दुल्हन और दूल्हा वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंचे. किसी ने गोली चला दी जो सीधे दुल्हन के जा लगी. दुल्हन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. दिल्ली पुलिसे ने ने गोली चलाने वाले की शिनाख्त कर ली है और आईपीसी की धारा 326 और आर्म्स एक्टके तहत मामला दर्ज कर लिया है. और आरोपी की तालाश की जा रही है.